हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार। दुनिया भर में खौफ का कारण बने कोरोना वायरस ने धर्म नगरी के कारोबार की रीढ तोड़ दी है। पिछले 1 सप्ताह में ही दो हजार से ज्यादा लोगों ने होटलों और धर्मशालाओं की बुकिंग कैंसिल करवा दिया है। ट्रेवेल्स व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। यात्री नहीं आने से बाजारों में सन्नाटा है। सर्दी का मौसम खत्म होते ही और गर्मी की दस्तक देने के साथ धर्म नगरी में चहल पहल बढ़ने लगती थी। पिछले कुछ सालों में तो वीकेंड पर बड़ी संख्या में यात्री हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचते थे। यहां पहुंचने वालों में दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या होती थी। वीकेंड पर लोगों का ऐसा हुजूम उमड़ता था कि हाईवे पर जाम लग जाता था। होटल धर्मशाला और लॉज फुल हो जाते थे। लेकिन इस हफ्ते वीकेंड के बाद भी सन्नाटा है। इन दिनों गुजरात के यात्रियों का सीजन माना जाता है लेकिन इस बार गुजरात के यात्री भी नहीं पहुंचे हैं। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह में अलग-अलग धर्मशालाओं में पहले से कराई गई बुकिंग कैंसिल करा दी गई है।