हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट ।
उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में नगर आयुक्त श्री नरेन्द्र सिंह भंडारी जी ने बृहस्पतिवार की सुबह मोती बाजार से लेकर अपर रोड़ एवं ललतारौ पुल तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। मनसा देवी मंदिर के लिए जाने वाली सीढ़ियों से लेकर भूरे की खोल के ब्रिटिश कालीन अंडरग्राउंड जल निकासी के नाले तक के हालात देखे। इस दौरान नगर आयुक्त ने सड़क पर अतिक्रमण तथा गंदगी डालने पर एक होटल संचालक एवं तीन दुकानदारों का चालान कर पैंतीस सौ रूपये का जुर्माना ठोका। नगर आयुक्त के साथ सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी,ए.ई.पवन कोटियाल तथा के.आर.एल.के पर्यवेक्षक मनोज शर्मा भी शामिल थे। उधर नगर निगम के सफाई निरीक्षकों की टीम ने पावन धाम क्षेत्र भूपतवाला एवं भारत माता मंदिर क्षेत्र सप्त ऋषि में थोक दुकानों पर छापे मारे। छह दुकानदारों की दुकान से पॉलिथीन जब्त की। इसके साथ ही चालान कर बावन सौ रूपये का जुर्माना वसूला। इस मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षकों की टीम में मनोज कुमार एवं अर्जुन सिंह आदि शामिल रहे।