अस्पतालों में ओ.पी.डी. को किया गया बंद, केवल इमरजेन्सी रहेंगी खुली।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते जिला महिला अस्पताल के साथ साथ शहर के सबसे बड़े ट्रस्ट के मिशन अस्पताल कनखल में सारी ओ.पी.डी.बंद कर दी गई। केवल जिला अस्पताल में इमरजेंसी के साथ फ्लू क्लीनिक पर ही सेवा मिलेगी। कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के बाद एक स्थान पर अधिक लोगों के एकत्रित न होने के आदेश का पालन कराते हुए शासन ने बहुत बड़ा निर्णय लिया है। अस्पतालों में ओ.पी.डी. प्रतिबंधित कर दी गयी। जब कि एक दिन पहले केवल दंत,ई.एन.टी.आंखों की ओ.पी.डी.बंद की थी। लेकिन अब हड्डी फिजिशियन, बाल रोग,सर्जन, हृदय आदि की ओ.पी.डी. बंद कर दी है। जुकाम, बुखार,खांसी,के मरीजों को देखने के लिए फ्लू क्लीनिक को चालू रखा गया है। प्रमुख अधीक्षक डॉ.राजेश गुप्ता ने यह भी बताया है कि शासन के आदेशों का पालन किया जा रहा है।