हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार। आईआईटी रुड़की के छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने छात्र को छुट्टी दे दी है। कोई लक्षण नहीं मिलने से स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। अब मेला अस्पताल में दो और रुड़की सिविल अस्पताल में एक भर्ती है। इन तीनों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। 3 मार्च को जापान से लौटे आईआईटी रुड़की के छात्र को खांसी जुकाम होने की शिकायत मिलने पर शनिवार को मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया था। सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा गया था। मंगलवार को छात्र की रिपोर्ट नेगेटिव आई हालांकि अभी जनपद हरिद्वार से तीन लोगों की रिपोर्ट नहीं मिली है। मेला अस्पताल में पोलैंड के एक नागरिक तो दूसरी महिला हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र की भर्ती है। सीएमओ डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि टीम के साथ रुड़की आईआईटी के गेस्ट हाउस में निगरानी में रखे गए 13 लोगों का निरीक्षण किया और इसके बाद मेला अस्पताल में निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। सीएमओ ने बताया कि कुछ स्टाफ अवकाश पर पूर्व में चले गए थे। उन्हें भी बुलाने के आदेश जारी कर दिए हैं।