7 को आइसोलेट और 31 को किया क्वारंटीन।
हरिद्वार (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।


हरिद्वार। कोरोनावायरस के प्राथमिक लक्षणों के आधार पर 7 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है तो 31 लोगों का क्वारंटीन किया गया। 10 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शनिवार को 55 लोगों की स्क्रीनिंग जांच की गई। सूचना मिलने वाले स्थानों पर टीमें गई और लोगों की जांच करते हुए उन्हें संतुष्ट किया गया। कोरोनावायरस के प्रति स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हैं। सीएमओ डॉ रमेश नैथानी ने बताया कि विदेशों से यात्रा कराने वालों के साथ जुकाम और बुखार की शिकायत पर 31 लोगों को 14 दिन के लिए कवारंटीन किया। इसके अलावा उन्होंने जनपद के कई निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने वेंटिलेटर की व्यवस्था के साथ आईसीयू की जांच की। उन्होंने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को अलर्ट होकर काम करने के साथ प्राथमिक लक्षण वाले मरीज की तत्काल सूचना देने के लिए निर्देश दिए।