हरिद्वार।कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के डर से हरिद्वार जेल में कैद 100 कैदियों को 6 माह की पैरोल मिलने जा रही है। जेल प्रशासन ने सीजेएम को कैदियों की सूची सौंप दी है। यह सभी वह कैदी हैं जो 7 साल से कम की सजा के आरोप में कैद हैं। जेल प्रशासन अब पैरोल की हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उच्च न्यायालय नैनीताल ने राज्य भर में 7 साल से कम की सजा वाले कैदियों को पैरोल पर रिहा कर देने का आदेश जारी किया था। जेल प्रशासन से इस संबंध में सूची मांगी गई थी। जेल अधीक्षक अशोक कुमार ने सीजेएम को 100 कैदियों की सूची सौंपी है। इस सूची में 88 कैदी विचाराधीन एवं 12 कैदी सिद्ध दोष हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि पैरोल के आदेश होने पर सभी का पहले मेडिकल परीक्षण होगा। इस बाबत सीएमओ को पत्र लिखा जा चुका है। फिर जिला प्रशासन और पुलिस की निगरानी में इन कैदियों को इनके परिजन की सुपुर्दगी में पहुंचाया जाएगा। बताया कि पैरोल की अवधि 6 माह की होगी। जैसे ही पैरोल के आदेश मिलेंगे उसका अनुपालन कराया जाएगा।