युवती के शरीर की कई टूटी हुई मिली हड्डियां।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में सप्तॠषि क्षेत्र के भारत माता मंदिर परिसर में सोमवार को एक युवती का शव मिला। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर की हड्डियां टूटने की बातें सामने आई। युवती के शरीर पर कई चोटें भी लगी हुई थी। युवती के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त न हो सकी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रख लिया है। उस वक्त यह भी कहा गया था। कि युवती की मृत्यु बंदर के काटने के कारण हुई। वहां आसपास के लोगों ने युवती के गिरने की आवाज भी सुनी थी।