आरोप है कि पति के वापस आने पर जब पीड़िता ने घटना की आपबीती बताई, तो पति, सास व जेठ ने उसे उल्टा मारा पीटा और दहेज का उलाहना देने लगे। जिसके बाद विवाहिता ने किसी तरह अपने मायके पक्ष के लोगों को इसके बारे में सूचित दिया और अपनी आपबीती भी सुनाई। विवाहिता ने अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ निगोहां थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। वहीं निगोहां इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया दी गई तहरीर के आधार पर जेठ रियाज पर बलात्कार व पति अय्याज और सांस जुलेखा पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
विवाहिता ने जेठ पर लगाया दुष्कर्म का आरोप।
आरोप है कि पति के वापस आने पर जब पीड़िता ने घटना की आपबीती बताई, तो पति, सास व जेठ ने उसे उल्टा मारा पीटा और दहेज का उलाहना देने लगे। जिसके बाद विवाहिता ने किसी तरह अपने मायके पक्ष के लोगों को इसके बारे में सूचित दिया और अपनी आपबीती भी सुनाई। विवाहिता ने अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ निगोहां थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। वहीं निगोहां इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया दी गई तहरीर के आधार पर जेठ रियाज पर बलात्कार व पति अय्याज और सांस जुलेखा पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।