उच्च शिक्षा में शिक्षकों का होगा समायोजन।





देहरादून (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।


देहरादून। उच्च शिक्षा में शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।विभाग की ओर से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। समस्त काॅलेजों के शिक्षकों की तैनाती का चार्ट तैयार किया जा रहा है। उच्च शिक्षा निदेशक एनपी माहेश्वरी के मुताबिक इसके आधार पर यह देखा जाएगा कि किन कालेजों में शिक्षकों की अधिक जरूरत है। देश के 105 सरकारी कॉलेजों में कुछ में छात्र कम, तो शिक्षक अधिक हैं। वहीं कुछ काॅलेज ऐसे भी हैं। जहां छात्र अधिक और शिक्षक कम है। उच्च शिक्षा निदेशक के मुताबिक सभी काॅलेजों से शिक्षकों के स्वीकृत तैनात अटैच एवं खाली पदों की जानकारी मांगी गई है।
इसके आधार पर विभाग की ओर से चार्ट तैयार किया जा रहा है। चार्ट तैयार किए जाने के बाद मई में शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा। जरूरत के मुताबिक शिक्षकों को एक-दूसरे काॅलेज में तैनाती दी दिया जाएगी।