हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
उत्तराखंड हरिद्वार। हरिद्वार में लक्सर क्षेत्र के मुंडा खेड़ा खुर्द गाँव में एक युवक ने अपनी पत्नी को मारपीट कर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया। इसके साथ ही मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी है। रूड़की निवासी नसीम की बेटी का निकाह सितम्बर 2016 में लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडा खेड़ा खुर्द गाँव के निवासी अशरद पुत्र रियासत के साथ हुआ था। आरोप यह है कि 31 जनवरी को विवाहिता के पति अशरद और उसके परिवार वालों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। और इसके साथ ही आरोपी पति ने महिला को तीन बार तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया। महिला ने अपने मायके में पहुँच कर अपने चाचा के साथ कोतवाली में जाकर पुलिस से ससुरालियों की शिकायत की। कोतवाल श्री विरेंद्र सिंह नेगी जी ने यह भी बताया है। कि तहरीर के आधार पर महिला के पति अशरद, ससुर रियासत, देवर सदीक एवं ननद मौसम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
तीन तलाक देकर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला।