हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार रुड़की। तीन बच्चों के पिता ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली। जब की पहली पत्नी और बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी महिला को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। गंगनहर कोतवाली पहुंची एक महिला ने पुलिस को बताया कि 10 साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद उन्हें 3 बच्चे हुए। इसी बीच पति कामकाज के लिए अक्सर घर से बाहर जाने लगा । महिला ने बताया कि कुछ समय से उसका पति से मनमुटाव चल रहा है। पति ने अधिकतर समय घर से बाहर बिताना शुरू कर दिया। परिवार का पालन पोषण करने के लिए खर्चा भी बहुत कम देना शुरू कर दिया। शक होने पर अपने पति के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह किसी से फोन पर बात करता है। इसी बीच उन्हें पता चला की पति ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है। और उसे गांव में रखा है। उसका पति अक्सर काम का बहाना बनाकर वही आता जाता है। इस पर उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी। रविवार को पीड़िता ने परिजनों के साथ पहुंचकर पति और उक्त महिला के खिलाफ गंगनहर कोतवाली मैं तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। उप निरीक्षक प्रीति तोमर ने बताया कि तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।