शांतिकुंज पहुॅचा पाक हिंदुओं का जत्था।







हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।             

हरिद्वार। उत्तराखंड की यात्रा पर आए करीब 200 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को शांतिकुंज पहुंचा। यहां उन्होंने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा की पावन समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद गायत्री मंदिर और अखंड दीपक का दर्शन कर आत्मिक शांति की प्रार्थना की। पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने कहा कि शांतिकुंज आकर उन्हें बहुत शांति मिली। शांतिकुंज के कार्यकर्ता अरुण खंडागले ने पाकिस्तानी टीम को शांतिकुंज के संस्थापकों की और से निर्देशित जीवन सूत्रों से अवगत कराया। उन्होंने कहा शांतिकुंज के संस्थापकों की ओर से मानव मात्र के जीवन विद्या का अमूल्य सूत्र दिया है। इसके अलावा शांतिकुंज और देव संस्कृति विवि की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यों की जानकारी दी। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आई टीम के मुखिया साईं युधिष्ठिर लाल ने कहा कि शांतिकुंज मानवता के लिए कार्य कर रहा है। यहां से जो सद्विचार और संस्कार का प्रवाह निकल रहा है, उससे संपूर्ण मानवता का नव निर्माण संभव है।