उत्तराखण्ड हरिद्वार।हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की सीढ़ियों से गिरकर एक मजदूर की मृत्यु हो गई। भभूतावाला बाग निवासी जयपाल उम्र 50 वर्ष पुत्र नत्थू सिंह शिवलोक कालोनी में बन रहे एक मकान में मजदूरी कर रहा था। इस दौरान सीढ़ियों पर चढते वक्त अचानक संतुलन बिगड़ जाने पर मजदूर जयपाल सीढ़ियों से नीचे गिर गया। उसी समय उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एस.एस.आई. विक्रम सिंह धामी जी ने यह भी बताया है कि मृतक मजदूर मूल रूप से बिजनौर के जयरामपुर सिवारा गाँव का रहने वाला था एवं कई साल से भभूतावाला बाग निवासी टिबड़ी में एक किराये के मकान में रह रहा था और यह भी बताया जा रहा है कि मजदूर की मृत्यु सिर में गंभीर चोटें आने से हुई।