सड़कों और पुलों के तुरंत बनेंगे प्रस्ताव।




देहरादून उत्तराखंड से  गंगेश कुमार की रिपोर्ट।


देहरादून । सड़क पुल रोपवे सहित अन्य कई विकास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने और परियोजना रिपोर्ट बनाने के लिए तकनीकी मदद तुरंत मिलेगी। सेवा और निर्माण क्षेत्र में विश्व स्तर की परामर्श देने वाली संस्थाओं से करार करने से यह संभव हुआ है। नियोजन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बुनियादी ढांचा सामाजिक क्षेत्र में ढांचागत सुविधाएं जल स्रोत या जल शक्ति निकायों में बुनियादी ढांचा बागवानी एवं संबंधित विभाग आईटीआई गवर्नेंस क्षेत्र में विश्व स्तर की परामर्श देने वाली संस्थाओं का चयन किया गया है।

संस्थाओं से ना सिर्फ प्रस्ताव बनाने में मदद मिलेगी बल्कि योजनाओं के लिए फंड जुटाने विशेष अब्बू को खोजने लागत करने जैसे परामर्श भी मिल पाएंगे। इससे समय की काफी बचत होगी। तकनीकी रूप से भी यह संस्थाएं मदद करेंगी नियोजन विभाग ने इन संस्थाओं की सेवाएं केवल 1 साल के लिए ही रहती है।