देहरादून उत्तराखंड से गंगेश कुमार के रिपोर्ट।
कैबिनेट ने 116 नए पद बढ़ाते हुए परिवहन के संशोधित ढांचे पर मुहर लगा दी है।अब परिवहन विभाग का ढांचा 625 पदों का हो गया है। सूत्रों के अनुसार परिवार के चारों संभाग दूर ,पौडी, अल्मोड़ा ,और हल्द्वानी के लिए आरटीओ प्रवर्तन का नया पद मंजूर किया गया है।इनके जिम में सड़क सुरक्षा का दायित्व भी होगा। सड़क सुरक्षा को मैदानी जिलों के लिए सारे आरटीओ के पद मंजूर कर दिए गए।
प्रवर्तन सिपाही के लिए प्रमोशन के रास्ते में खुल गए हैं। मौजूदा समय में परिवहन विभाग प्रवर्तन सिपाही के 205 पद हैं। इनका प्रमोशन प्रवर्तन पर्यवेक्षक के पद पर होता है जो केवल 21 ही हैं। इससे लंबे समय से इनके प्रमोशन नहीं हो पा रहे थे।कैबिनेट ने प्रवर्तन पर्यवेक्षक के 50 नए पद स्वीकृत किए हैं। वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षक के भी 31 पद मंजूर किए गए हैं।