रुड़की क्षेत्र के जौरासी जबरदस्त पुर गाँव में दो पक्षों के बीच में हुआ खूनी संघर्ष, छह लोग हुए घायल।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट ।                 उत्तराखण्ड हरिद्वार। रुड़की के जौरासी जबरदस्त पुर गाँव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तीन दर्जन से अधिक लोगों के साथ हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दो महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गये। पुलिस तहरीर के मिलने पर कार्रवाई का भरोसा दिला रही है। मिली जानकारी के अनुसार जौरासी जबरदस्त पुर गाँव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। बुधवार के दिन एक बार फिर से दो पक्षों के बीच में कहा सुनी हो गई। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तीन दर्जन लोगों के साथ हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार चले। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी पक्ष के लोग फरार हो गये। वहीं मारपीट में दो महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भेजा। कोतवाल श्री अमरजीत सिहं जी ने यह भी बताया है। कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।