रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए मुख्य शिक्षा अधिकारी।

देहरादून उत्तराखंड से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।



देहरादून। रिश्वत देने के आरोप में पकड़े गए अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई  बृहस्पतिवार को शिक्षा निदेशालय ने शासन को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी थी विभागीय सूत्रों के अनुसार उनकी गिरफ्तारी के बाद उनका जन्म बनता है। बुधवार को विजिलेंस टीम ने अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को ₹15000 की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था । आरोप है कि एक शिक्षक से मिड डे मील के संबंध में उन्होंने जवाब मांगा था। इसके बाद मामले को निपटाने के लिए शिक्षक से ₹15000 की रिश्वत मांगी थी । शिक्षक की ओर से इसकी शिकायत एसपी विजिलेंस से की गई थी। जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए  विजिलेंस टीम ने योजना तैयार की थी। उन्हेंच बुधवार शाम उनके दफ्तर से गिरफ्तार किया था। शासन के सूत्रों के मुताबिक शिक्षा निदेशालय से सोने के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मिल चुकी है।