राशन कोटा निलम्बित, फिर भी कोटेदार का रौब कायम

आजमगढ़ से पवन कुमार की रिपोर्ट।
अतरौलिया ब्लॉक के ग्राम सभा भदेवा मझौली में कुछ दिनों पहले ग्रामीणों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता व कालाबाजारी और दुर्व्यवहार से क्षुब्ध  होकर कोटेदार के खिलाफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराते हुए, तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन करके अधिकारियों के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई गई । विभागीय जांच आने पर ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।
पिछले 2 दिनों से संबंधित दुकान संख्या (20611274)पर उक्त कोटेदार असगर अली द्वारा ही राशन वितरण 2 से 3 घंटे करा कर बंद कर दिया जा रहा है। लोगों की शिकायत है कि उसका वही मनमानी पूर्ण रवैया कायम है , विरोध करने पर धौंस दिखाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि हमने अधिकारियों से बात कर ली है जिसको जो करना है कर ले। इस संदर्भ में संवाददाता द्वारा सप्लाई इंस्पेक्टर विकास सिंह जी से टेलिफोनिक वार्ता करके उक्त प्रकरण से अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा "उक्त कोटा को कल सस्पेंड कर दिया गया है जिसको आगे की कार्यवाही तक अन्य कोटेदार से अटैच करके राशन वितरण कराया जाएगा"।