हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
उत्तराखण्ड हरिद्वार। सोमवार को शिवालिक नगर हरिद्वार मार्ग लंबा जाम लगने के कारण दिन भर जूझता रहा। रानीपुर की रौ नदी के पुल पर लंबा जाम लगा रहा। एवं रानीपुर पुलिस कहीं नजर न आने के कारण लोगों ने ख़ुद ही जाम खुलवाया और यह आलम तब था जब कोतवाली महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। देखते ही देखते जाम शिवालिक नगर तक पहुँच गया। शिवालिक नगर में भी स्थिति पटरी से उतर गई एवं यह भी बताया जा रहा है कि रानीपुर की रौ नदी में गुलदार दिखाई देने की वजह से जाम लगा। जाम लगने के बाद चेतक पुलिस एवं सी.पी.यू.का भी कोई पता नहीं चला। इस संबंध में एस.एस.आई.विक्रम सिंह धामी जी ने पूछने पर यह भी बताया है कि उन्हें जाम लगने की कोई सूचना नहीं मिली।
रानीपुर की रौ नदी के पुल पर लगा लंबा जाम, हुई परेशानी।