नजीबाबाद। नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धामपुर निवासी युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयोजक कुणाल गांधी के पिता वरिष्ठ कांग्रेसी राजन गांधी जी के निधन पर शोक जताया गया।
शोक सभा मे मौजूद कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी दिवांगत आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की और साथ में यह प्रार्थना की कि ईश्वर उनके परिवार जनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शोकसभा में एम अकरम खाॅ, अभिनव अग्रवाल एड0, राकेश शर्मा, फराज हुसैन एड0, शारिब अंसारी एड0, हिफजुरहमान, शाही अराफात, अक्षय अग्रवाल, सलिम कुरैशी, गौरव अग्रवाल एड0, इमरान अंसारी, वसीम अख्तर, रिहान व अन्य काग्रेंस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजन गांधी के निधन पर शोक सभा का आयोजन।