देहरादून उत्तराखंड से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।
देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सीएमओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वेंटिलेटर आईसीयू की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती जिले में चीन और नेपाल से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए निगरानी व सतर्कता बढ़ाई जाए।स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उपरेती ने बृहस्पतिवार को गढ़वाल कुमाऊं मंडल के निदेशक और सभी जनपदों के सीएमओ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोरोना से बचाव,उपचार से संबंधित तैयारी का फीडबैक लिया। डीजी ने कहा कि प्रदेश में किसी भी रोगी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। 15 जनवरी 2020 के बाद चीन के वुहान हुबई से आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर सैंपल जांच के लिए भेजा जाए।