प्लंबर ने जहर खाकर की आत्महत्या।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।

उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में एक प्लंबर ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि दंपति के बीच अक्सर शराब पीने की आदत को लेकर विवाद होता रहता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। 26 वर्षीय नीरज पुत्र महावीर सलेमपुर गाँव का रहने वाला पेशे से प्लंबर था। सोमवार की शाम को नीरज ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे लेकर भूमानंद अस्पताल पहुंचे। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है। कि नीरज को शराब पीने की लत थी। जिस कारण से उसका अपनी पत्नी से विवाद होता था।एस.एस.आई.विक्रम सिंह धामी जी ने यह भी बताया है। कि उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। संभवतः उसने गृह कलह के चलते आत्महत्या की।