परिवर्तन प्रकृति का नियम है: आशीष अग्रवाल।



अलीगढ़ से सौरभ पाठक की रिपोर्ट।


इगलास: वैद्य पं0 बाबूराम पाठक सरस्वती शिशु मन्दिर सिमरधरी में वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महावीर तीर्थंकर विश्वविद्यालय से पधारे स्कील डेवलेपमेन्ट विभाग से आशीष अग्रवाल व राष्ट्रकवि गाफिल स्वामी, श्याम बाबू चिंतन द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां शारदे की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत गान के साथ हुई। कार्यकम का संचालन गिरार्ज महाराज इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य योगेन्द सिंह ठेंनुआ ने किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर नृत्य ने वातावरण में रोचकता प्रदान की। वहीं नन्हें मुन्हें बच्चों के भावुक अभिनय दृश्यों ने सबका मन मोह लिया। वर्ष उत्सव के इस  मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलामंत्री पवन भीलवाला, कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे श्री बनीसिंह, महाविद्यालय प्रबंधक चौ0 देवेन्द्र सिंह,  विशिष्ट अतिथि आशीष अग्रवाल तीर्थंकर विश्वविद्यालय द्वारा वैद्य पं0 बाबूराम पाठक प्रोत्साहन योजना का भी शुभारम्भ किया गया।


महावीर तीर्थंकर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कौशल विकास विभाग से पधारे आशीष अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है, समय के साथ जो परिवर्तन कर जायेगा, वही आगे निकल जायेगा। शिक्षा संस्थान ही ऐसे केन्द्र हैं जो परिवर्तन और विकास की रेखा खींचते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलामंत्री पवन भीलवाला ने अपने उदबोधन में कहा कि अपने बच्चों को सभी पढ़ायें, चाहे एक रोटी कम खायें, बच्चे की पहली शिक्षा घर से शुरु होती है। मां के पारिवारिक व्यवहार से होती है, बच्चों की पहली शिक्षक मां होती है, इसलिए बच्चे को संस्कार देने में पिता से ज्यादा भूमिका मां की होती है। ग्रामीण अंचल के बच्चे ही पढ़ लिखकर कुछ बनकर देश की तस्वीर बदल सकते हैं और ये छोटे बच्चे ही कल के भारत रत्न हैं।


वैद्य पं0 बाबूराम पाठक सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य रामप्रकाश जी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों व बच्चों, विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे ही सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त करने की अपेक्षा की। वर्ष उत्सव के मौके पर प्रबंध समिति से डा0 काली चरण पाठक, धीरी सिंह, संजय शर्मा, मनोज शर्मा, शैलेन्द्र पाठक जनशिक्षा परिषद अली0 के जिलाध्यक्ष विनय भारद्वाज, विद्या मन्दिर प्रधानाचार्य अनिल दीक्षित, तहसील प्रचारक चन्दशेखर, खण्ड कार्यवाह रविन्द्र कुमार, महेश शर्मा, ओ0पी0 सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, आकाश शर्मा, विपिन शर्मा, शिक्षक सुनील शर्मा, सोनल अग्रवाल, निशा शर्मा, विद्यार्थी एवं अभिभावक सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य शामिल रहे।

▪▪▪▪▪▪▪▪¤¤▪▪▪▪▪▪▪¤¤▪▪▪▪

समाचार, लेख एवं विज्ञापन प्रकाशित कराने हेतु संपर्क करें।

सौरभ पाठक (ब्यूरो चीफ) अलीगढ़ मंडल

Contact No. 9012400269

▪▪▪▪▪▪▪▪¤¤▪▪▪▪▪▪¤¤▪▪▪