हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार लक्सर। परिजनों के साथ ससुराल जा रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही की कार को कुछ लोगों ने जबरन रोक ली। उन्होंने सिपाही के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब सिपाही की पत्नी और साली ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। सिपाही ने पुलिस को तहरीर दी है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के देवबंद क्षेत्र के झीबरन गांव निवासी सुशील पुत्र सुरेश कुमार सिपाही के पद पर मेरठ में तैनात है। लक्सर क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में सुशील की ससुराल है। शनिवार को सुशील अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल प्रतापपुर जा रहा था। जब वह इस्माइलपुर चौराहे पर पहुंचा। इसी दौरान उसके कार से सड़क पर पड़ा गंदा पानी छी टक्कर मार्ग से जा रहे एक व्यक्ति के ऊपर गिर गया। आरोप है कि इस बात पर कई लोगों ने उसकी गाड़ी रुकवा ली और सिपाही के साथ मारपीट की। सिपाही की पत्नी और साली ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। सिपाही ने लक्सर कोतवाली में दो आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले की छानबीन कराई जा रही है।