पार्षद ने नगर आयुक्त से फर्जी बिल देने को लेकर की शिकायत।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।

उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में पार्षद रेनू अरोड़ा ने भवन स्वामियों को भवन कर फर्जी बकाया के बिल दिए जाने की शिकायत की। पार्षद रेनू अरोड़ा ने नगर आयुक्त से फर्जी बिल देने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने यह भी बताया है कि मंजीत कुमारी का वर्ष 2018-19 का भवन कर जमा है। कर जमा करने की रसीद होने के बाबजूद भी नगर निगम के कर एवं राजस्व विभाग ने वर्ष 2019-20 के बिल में जमा किया गया पिछला बिल भी जोड़ कर नया बिल दे दिया है।