हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट । उत्तराखण्ड हरिद्वार।
हरिद्वार शहर में ऋषिकुल चौक के पास स्थित संपत्ति पर निर्माण कार्य करवा रही भाजपा की महिला नेता के साथ मारपीट कर दी गई। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक दंपति सहित चार लोगों का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया। कनखल के पुरुषोत्तम विहार निवासी प्रापर्टी डीलर श्री अनिल चौहान जी की पत्नी अश्वनी चौहान भाजपा में सक्रिय हैं। रविवार को देर रात्रि में ऋषिकुल चौक पर स्थित अपने मकान में कार्य करवा रही थी। आरोप यह है कि इसी दौरान पूजा शर्मा एवं उसके पति मनोज निवासी गोविन्दपुरी, राजकुमार, कोमल निवासी गाँव छीवरी धामपुर बिजनौर सहित कई लोगों ने घर पर पहुँच कर उन पर हमला किया। और यह भी आरोप है कि उनसे गालीगलौज करते हुए बुरी तरह पीटा गया। सूचना के मिलने पर पहुँची पुलिस ने मारपीट में शामिल दंपति एवं उनकी दो सहयोगी महिलाओं को भी पकड़ लिया। जब कि अन्य आरोपी फरार हो गये। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी जी ने यह भी बताया है। कि पूजा और उसके पति मनोज,आरती पत्नी अतर सिंह एवं एकता पत्नी संजीव निवासी गाँव रायपुर मंड ईया नागल बिजनौर यू.पी. का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया गया। और फरार चल रहे अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
निर्माण कार्य करा रही भाजपा की महिला नेता के साथ हुई मारपीट,चार का हुआ चालान।