निरंजनपुर का पीएनबी ब्रांच मैनेजर सस्पेंड।

हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।            ‌‌    हरिद्वार। लक्सर पंजाब नेशनल बैंक की निरंजनपुर शाखा में पिछले दिनों ग्राहकों के खाते से छप्पन लाख रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर किए जाने के मामले में जांच पूरी हो गई है। प्रथम बैंक मैनेजर को भी दोषी पाते हुए उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। घटना के पहले दिन से फरार ऑफिस बॉय को भी निलंबित किया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक बीती 23 जनवरी को निरंजनपुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक दर्जन से अधिक ग्राहकों के खाते से लगभग छप्पन लाख रुपए की धनराशि दूसरे खाते में ट्रांसफर किए जाने के बात सामने आई थी । बैंक अधिकारियों के मुताबिक ग्राहकों के खाते से बैंक के ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अपने रिश्तेदार और परिचितों के खाते में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर की थी। गड़बड़ी के शिकार तीन ग्राहकों की ओर से कोतवाली पुलिस को इस बाबत तहरीर के बाद कई लोग अपनी पासबुक मैं एंट्री कराने के लिए पहुंचे थे। मामले में पीएनबी के रीजनल कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए बैंक के असिस्टेंट रीजनल मैनेजर नरेश कुमार सिंघल की अगुवाई में एक जांच टीम गठित की थी। टीम ने खातों की जांच करने के बाद रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय को दे दी है।