मुफ्त पानी और बिजली के लिए किया प्रदर्शन।

हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                  व्यापारियों ने दिल्ली की तरह पानी और 200 यूनिट की मुफ्त में मांग की है और प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बहुत से लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और बचे हुए शेष लोग मध्यमवर्गीय है। इसीलिए सभी को राहत की जरूरत हैं। बृहस्पतिवार को बस अड्डे के बाहर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील शेट्टी के नेतृत्व में एकत्र हुए व्यापारियों ने धरना दिया। इस मौके पर उन्होंनेे मांग की पानी और बिजली के बढ़े बिल वापस करने के साथ-साथ 200 यूनिट बिजली मुफ्त एवं पानी मुफ्त दिया जाए। सुनील शेट्टी ने कहा की राज्य में बिजली का उत्पादन और पानी का भंडार होते हुए मंदी के दौर में बिजली पानी के बढ़े हुए बिल और नए नए टैक्स लगाकर जनता और व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली जैसे राज्य में केजरीवाल सरकार बिजली पानी मुफ्त दे सकती है, जबकि वहां बिजली और पानी बाहर से आता है। वहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने घोषणा पत्रों में बिजली पानी मुफ्त देने की घोषणाएं कर रही हैं। तो उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य जहां मध्यम वर्गीय, निम्न वर्गीय परिवारों की संख्या अधिकतम हैं , वहां सरकार ऐसे जनहित के फैसले क्यों नहीं ले सकती। बिजली पानी के साथ साथ सीवर टैक्स, हाउस टैक्स की बढ़ोतरी कर यहां की जनता पर भारी बोझ डाला जा रहा है। इस मौके पर ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय श्रोत्रिय, जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी, जितेंद्र चौरसिया, तरुण व्यास भूदेव शर्मा , प्रमोद कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।