देहरादून (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।
देहरादून । छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण विभाग ने दो रिटायर अफसरों पर मुकदमे की मंजूरी दे दी है।अब एसआईटी जल्द ही दोनों को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है पिछले दिनों देहरादून हरिद्वार में तैनात रहे राम अवतार और अशोक कुमार की भूमिका संदिग्ध मानते हुए शासन से एसआईटी ने जांच की मंजूरी मांगी थी रामअवतार जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार सहायक समाज समाज कल्याण अधिकारी रहे हैं। न्याय विभाग से राय के आधार पर सचिव समाज कल्याण एल फेनई ने मंगलवार को अनुमति के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए एसआईटी को एक-दो दिन में औपचारिक पत्र भेजे जाने की संभावना है। इसके बाद ही एसआईटी दोनों को पूछताछ के लिए बुला सकती है। और मुकदमा भी दर्ज करेगी। इससे पहले कई सेवारत अधिकारी भी गिरफ्तार हो चुके हैं।