मंथन में नहीं बुलाने पर कांग्रेसी विधायक ने जाहिर की नाराजगी।




देहरादून उत्तराखंड से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।

देहरादून ।मंथन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से न्योता ना मिलने पर कांग्रेसी विधायक खासे नाराज हैं।इनका कहना है कि मंथन के लिए कांग्रेस के विधायक को भी बुलाया जाना चाहिए था। नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हॢदेश ने सीएम की ओर से आयोजित भोज में शामिल नहीं होने से उनका इस नाराजगी को जाहिर किया।सरकार के 3 साल के कामकाज की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को दून में यह बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री शामिल हुए।विपक्ष के विधायकों को ना बुलाया जाना कांग्रेस को खासा अखरा है।इनका कहना है कि चुनाव पार्टी के आधार पर लड़ा जाता है।लेकिन चुनाव के बाद सभी विधायक एक ही सदन के सदस्य होते हैं। सरकार ने अगर विकास को लेकर मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया था। तो कांग्रेस के विधायकों को भी निमंत्रित किया जाना चाहिए था। नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हिरदेश तो  इतनी नाराज हुए कि उन्होंने सीएम की ओर से आयोजित दावत में जाने से ही इनकार कर दिया। इंदिरा ने कहा कि उन्हें दावतों  का कोई शौक नहीं है।कांग्रेस के विधायकों की उपेक्षा की जा रही है। किसी भी कांग्रेसी विधायक के सड़क के प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए गए।