हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार के मंगलौर गाँव में खेत पर काम करने गयी मजदूर महिला को कुछ दबंगों ने खेत में खींच कर बदनियति से उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर को सुनकर जब पड़ोसी मजदूर मौके पर पहुंचे। तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। कोतवाली क्षेत्र की एक गाँव निवासी महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। जिसमें यह भी बताया गया है कि वह खेतिहर मजदूर है और शुक्रवार को वह एक जमींदार के खेत पर काम करने गयी। आरोप यह है कि खेत मालिक के पुत्र एवं उसके एक अन्य साथी ने महिला के साथ काम करते वक्त अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। जिसका महिला के द्वारा विरोध करने पर दोनों आरोपी महिला को गन्ने के खेत में खींच कर ले गए। और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। महिला के शोर मचाने पर पड़ोस में काम कर रहे अन्य मजदूर जब मौके की तरफ भागे। तो उन्हें देखकर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। पीड़ित महिला के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला से खेत में किया गया दुष्कर्म का प्रयास।