हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट ।
उत्तराखण्ड हरिद्वार।हरिद्वार में बहादराबाद क्षेत्र के पथरी गाँव के पुल से एक महिला ने गंगनहर में कूद कर अपनी जान दे दी। घटना सोमवार को शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। मृतिका की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक कपड़ों से महिला मध्यम वर्गीय परिवार की प्रतीत हो रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को शाम के करीब 25 वर्षीया एक महिला आनन फानन में पथरी पुल पर पहुंची। वह महिला इस कदर जल्दी में थी कि जब तक राहगीर कुछ समझ पाते। तब तक उस महिला ने गंगनहर में छलांग लगा दी। राहगीरों के शोर मचाने पर एकत्रित हुए कुछ लोगों ने महिला को जैसे तैसे गंगनहर से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उस महिला की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना के मिलने पर बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुँच गयी। एस.ओ.श्री गोविन्द कुमार जी ने यह भी बताया है। कि महिला ने सूट सलवार पहना हुआ था। और वह मध्य वर्गीय परिवार की प्रतीत हो रही थी। महिला की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
महिला ने गंगनहर में कूद कर दे दी जान।