महिला हिंसा के खिलाफ ब्रेक थ्रू संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ। गोसाईगंज ब्लाक कार्यालय में महिला हिंसा के खिलाफ ब्रेक थ्रू संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आतिथि विकास खंड अधिकारी भोला राम कनौजिया ने महिलाओं को बताया कि आप सब निडर होकर अपनी बात रखने का प्रयास करें। क्योंकि बात करने से ही बात बनती है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोसाईगंज ने कहा कि महिलाओ को जागरूक होना अत्यंत जरूरी है। वह अगर जागरूक होगी तो अपने परिवार के साथ हर अच्छी बुरी बातें सोच विचारकर कह सकती है। रेगुलर संवाद के माध्यम से ही समस्या का हल निकाला जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान कई महिला व किशोरियों ने अपनी समस्या पर खुल कर चर्चा भी की कि उन्हें किस तरह की समस्याओं का अधिकांश तौर पर सामना करना पड़ता है। इस मौके पर ब्रेक थ्रू की जागरूकता मोबाइल वीडियो वैन का उद्घाटन कर खण्ड विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया,गोसाईगंज ब्लाक प्रमुख नरेंद्र कुमार और नगर पंचायत गोसाईगंज चेयरमैन निखिल मिश्रा ने  झंडी दिखा कर रवाना किया गया। वीडियो वैन 5 फरवरी से 5 मार्च 2020 तक लखनऊ के तीन ब्लॉक् में चलेगी इस वैन से लगभग दो हजार लोगों को लैंगिक हिंसा और उनसे जुड़े मुद्दों पर जागरूक किया जाएगा ।

संस्था के जिला कोआडिनेटर मनीष सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से प्रतिदिन तीन गांवों में मोबाइल वैन जाकर महिला उत्पीड़न घरेलू हिंसा व महिलाओं की समस्याओं के प्रति लोगो से बात कर उन्हें जागरूक करेगी। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रही।