हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में महाशिवरात्रि के दिन भी शहर के आधे लोगों को बिजली एवं पानी तक नसीब न हो सका। शहर में बिजली एवं पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को पूजा अर्चना करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर में लगभग बारह बजे के बाद बिजली और पानी की आपूर्ति सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। शहर के आसपास के इलाकों में तेज हवा चलने से मध्य हरिद्वार क्षेत्र से सटे मायापुर फीडर में तकनीकी खराबी आने के कारण मध्य हरिद्वार की बड़ी औद्योगिक क्षेत्र से लेकर आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। सुबह होने पर भी बिजली की आपूर्ति सुचारू न हो सकी।बिजली के साथ साथ पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई।महाशिवरात्रि पर्व होने के कारण सुबह पानी न होने से लोगों को काफी ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ी।क्षेत्र वासियों ने उर्जा निगम के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन कोई संतोष जनक उत्तर न मिला। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता बी.एस.पंवार जी ने यह भी बतया है कि मायापुर फीडर में तकनीकी कमी आने के कारण इस क्षेत्र की बिजली गुल हुई थी।