महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु भक्तजनों ने की पूजा अर्चना,किया भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में कल महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु भक्तों ने प्रात: काल से ही शिवालयों में जाकर भगवान शिव के शिव लिंग पर गंगा जल चढ़ाकर पूजा अर्चना के साथ व्रत भी रखा।


यहाँ के विश्व विख्यात दक्ष मंदिर, दरिद्र भंजन मंदिर,बिल्केश्वर महादेव मंदिर नीलेश्वर महादेव मंदिर एवं गौरीशंकर मंदिर में  श्रद्धालु भक्तों की काफी संख्या में भीड़ देखी गई।


इसके साथ ही महाशिवरात्रि के उपलक्ष में शाम के समय भगवान शिव की बारात शोभायात्रा सुभाष घाट से शुरू होकर नगर के मुख्य बाजार अपर रोड़ से होते हुए शिव मूर्ति, ललतारौ पुल, पोस्ट आफिस, भोला गिरि रोड़, विष्णु घाट , मोती बाजार,से बड़ी धूमधाम के साथ निकालते हुए सुभाष घाट पर सम्पूर्ण हुई।


इसके अलावा भीमगोडा कुण्ड पर महाशिवरात्रि के पर्व पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सुन्दर-सुन्दर झांकियों के साथ भजनों का गुणगान किया गया और आये हुए सभी श्रद्धालु भक्तजनों ने भजनों का आनंद उठाते हुए भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।