महाकुंभ निधि से की नलकूपों के निर्माण की मांग।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।             


उत्तराखण्ड (हरिद्वार)। हरिद्वार के वार्ड नम्बर तीन  दुर्गा नगर से लेकर भीमगोड़ा एवं नयी बस्ती तक क्षेत्र वासियों को पेयजल संकट की अनियमित आपूर्ति की समस्या से निजात दिलाने के लिए पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने पार्षद विनित जौली एवं माँ गंगा भागीरथी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूर्य कान्त शर्मा के साथ मिलकर महाकुंभ मेला अधिकारी श्री दीपक रावत जी को ज्ञापन सौंपा। और इसके साथ ही उत्तरी हरिद्वार में दो नलकूपों के निर्माण की मांग की। महाकुंभ मेला अधिकारी ने मांग को जल्द पूरी करने का आश्वासन दिलाया।