मां भारती के वीर सपूतों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

नजीबाबाद। पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले की पहली बरसी  पर शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को समाज सुधारक सेवा समिति (रजि0) उत्तर प्रदेश द्वारा याद किया गया।
समाज सुधारक सेवा समिति (रजि0) उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में भारी संख्या में युवा कृष्णा टाकिज के चौराहे पर एकत्रित हुए जहाॅ उन्होंने  पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा वीर शहीदों को सलाम किया गया तथा उनकी दिवंगत आत्मा की शान्ती के लिये दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें कोटी-कोटी नमन किया गया। समिति के संस्थापक एंव अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एड0 ने कहा की एक साल हो गया इस दुघद घटना को, लेकिन आज भी हमारे दिलों में पुलवामा हमले का दर्द मौजूद है। जो हमारे देश के लिये अपना बलिदान देकर चले गये उन्हें हम कभी भुला नहीं पायेंगे, वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। श्रद्धांजलि देने वालों में समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एड0, महामंत्री फराज हुसैन एड0, प्रभारी पं0 अमित कौशिक, शारिब अंसारी एड0, सौरभ कुमार, यश, हरिओम, रिहान नवाज, सलिम कुरैशी, अक्षय अग्रवाल, नदीम फारुकी, रियासत, अनमोल गुप्ता, आशु, वासु, शाही अराफात, कपिल कुमार, आयुष, हिफजुरहमान, वसीम, शहजाद, दीपक गुप्ता, धीरज अग्रवाल, अनुज शर्मा आदि रहे।