अलीगढ़ से सौरभ पाठक की रिपोर्ट।
फोटो नोट - पुरस्कृत करते प्रधानाचार्य बी0 डी0 शर्मा।
इगलास: यूनिवर्सल काॅलेज इगलास में विगत 2 फरवरी को सम्पन्न हुई इन्टरस्कूल क्विज कम्पटीशन में अव्वल रहे प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती पूजन व माल्यापर्ण से हुआ। पुरस्कार वितरण पूर्व विधायक मा0 मुकुल उपाध्याय एवं यूनिवर्सल काॅलेज के प्रधानाचार्य बी0 डी0 शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयुष अग्रवाल, दीप्ती शर्मा, अभय सिंह को साईकिल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय स्थान पाने वाले मुक्ति शर्मा, लोकेन्द्र सिंह, धैर्य कुमार को टेबलेट व प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान पर आने वाले कार्तिक शर्मा, गौरव दीक्षित, आदित्य राघव को स्मार्ट वाॅच व प्रशस्ति पत्र के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता पर संस्था के सचिव मुकुल उपाध्याय ने सभी प्रधानाचार्य, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी। इस मौके पर विमल शर्मा, अर्पित अग्रवाल, ह्देष शर्मा, ऊर्जा चौधरी, नवीन आदि मौजूद रहे।