कुंभ मेला अधिकारी का चढ़ा पारा।



हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।     ‌              हरिद्वार। मेला अधिकारी कुंभ दीपक रावत ने सिंचाई खंड हरिद्वार के अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम से 3 दिन के अंदर प्रयागराज उत्तर प्रदेश मैं साधु संतों एवं श्रद्धालुओं के स्नान के लिए बने अस्थाई घाटों की तकनीक, निर्माण सामग्री आदि की जानकारी देने का कड़ा निर्देश दिया है। मेला अधिकारी ने चेतावनी दी है कि 3 दिन के अंदर जानकारी नहीं दी गई तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। मेला अधिकारी ने कहा कि उनको प्रयागराज उत्तर प्रदेश जाकर वहां मुख्य गंगा में निर्मित अस्थाई घाटों की स्थिति देखने और निर्माण सामग्री व तकनीकी की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी आज तक जानकारी नहीं दी गई है। मेला अधिकारी ने उन पर शासकीय कार्यों के प्रति घोर उदासीनता और उच्च अधिकारियों के आदेश की और अवहेलना करने का आरोप लगाया है। उनको 3 दिन के अंदर जानकारी उपलब्ध न कराने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।