कुंभ में अस्पताल चलाने को एजेंसी से हायर करेंगे स्टाफ।



हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                 


हरिद्वार। महाकुंभ 2021 में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे ने मंगलवार को तीनों अस्पतालों में निरीक्षण किया। डामकोठी में बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। स्टाफ की कमी को देखते हुए कुंभ में एजेंसी, आउटसोर्सिंग से स्टॉफ, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स आदि को हायर किए जाने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि मेला क्षेत्र में 50 बेड का एक, 20 बेड के नौ, 10 बेड के 10 और 30 स्थानों पर सिंगल बेड के स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे।इन अस्पतालों को तीनों शिफ्ट में चलाया जाएगा। इनमें भर्ती करने समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा करते हुए पर्याप्त स्टाफ ने  होने पर अस्थाई अस्पतालों को चलाने के लिए देश के प्रमुख निजी अस्पतालों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। मेट्रो, कैलाश, मेदांता, मैक्स , फोर्टिस, हंस फाउंडेशन, सिग्मा आदि अस्पतालों को एक एक अस्थाई अस्पताल चलाने के लिए आमंत्रित करने का फैसला लिया। दवा और उपकरण खरीदने के लिए अगस्त से पहले ही प्रस्ताव मंजूर करा लिए जाने की बात कही। जिला और मेला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान उन्हें समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी दें। मौके पर महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ शिखा जंगपांगी, डॉक्टर संदीप निगम, डॉ संदीप टंडन, डॉ शशिकांत, डॉक्टर प्रणव प्रताप सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ रामप्रकाश, डॉ सुब्रत अरोड़ा, डॉक्टर संजय त्यागी आदि मौजूद रहे।