देहरादून (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर नेपाल से जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सरकार सतर्क है।नेपाल से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम में तैनात है।सोमवार को सीएम ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें जानकारी मिली कि नेपाल में कोरोनावायरस का एक मरीज पाया गया है।इस पर सचिव स्वास्थ्य से जानकारी ले ली गई है। सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से भी इस मामले में बात की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गृह मंत्रालय के बिना राज्य सरकार सीधे हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।गृह मंत्रालय से संपर्क कर तत्काल सीमाओं पर सतर्क कर दिया गया है।सीमा पर नेपाल से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है।