कोरोना वायरस का डर, चाइनीज रंगों से परहेज।

हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।               



हरिद्वार रुड़की। कोरोना वायरस का डर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि होली के पर्व पर   चाइनीज न रंगों से  परहेज को लेकर जागरूक किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस संबंध में संदेश वायरल हो रहे हैं। लोगों को होली पर    चाइनीज रंगों का प्रयोग नहीं किए जाने की सलाह दी जा रही है। लोग वायरल मैसेज में रंगो और गुलाल के जरिए कोरोना वायरस फैलने का खतरा बता रहे हैं। वहीं चाइनीज रंगों से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टरों की मानें तो कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर फैलता है। लेकिन फिर भी डॉक्टर भी कोरोना वायरस को लेकर चाइनीज रंगों से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं। फिजीशियन डॉ विनय गुप्ता का कहना है कि कोरोना वायरस व्यक्ति से व्यक्ति में फैलने की ही ज्यादा संभावना होती है। फिर भी  कोरोना का वायरस को लेकर एहतियात बरतनी चाहिए। जितना हो सके, उतना चाइनीज रंगों के इस्तेमाल से परहेज करें।