खुदाई कर तोड़ी पानी की लाइन,भीमगोड़ा और हर की पैड़ी क्षेत्र में पेयजल का संकट।


हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।          हरिद्वार। भीमगोडा रोड पर जेसीबी से अंधाधुंध खुदाई कर गेल गैस कंपनी ने जल संस्थान की पानी की मेन लाइन के साथ कई लोगों के पानी के निजी कनेक्शन को भी तोड़ दिया है। क्षेत्र निवासी दिलीप उपाध्याय ने आरोप लगाया कि कोई काम प्लानिंग से नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि कभी ऊर्जा निगम तो कभी गेल पेयजल लाइन तोड़ देता है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जल संस्थान प्रथम जोन भूपतवाला के अपर सहायक अभियंता राकेश चंद्र बमराड ने बताया कि लाइन को ठीक करने के लिए नलकूप बंद करना पड़ेगा। शाम के समय लोगों को पानी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नलकूप बंद नहीं किया गया है। रात 8:00 बजे के बाद नलकूप बंद कर लाइन को ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा।