हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार। अपने ही परिचित के खाते का धोखाधड़ी से इस्तेमाल करने के आरोप में फंसे केनरा बैंक के प्रबंधक के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेक विहार कॉलोनी निवासी पेशे से वकील मयंक त्यागी ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि केनरा बैंक शाखा प्रेम नगर आश्रम के प्रबंधक प्रवीण कुमार से उसकी जान पहचान थी। पहचान के चलते ही उसने बैंक शाखा में अपना खाता खुलवाया था। आरोप है कि परिचित होने के कारण बैंक प्रबंधक ने उसके फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते में दर्ज मोबाइल नंबर बदल दिया था। फर्जी हस्ताक्षर से उसके खाते के आधार पर क्रेडिट कार्ड हासिल कर उसका भी इस्तेमाल करता रहा। जानकारी होने पर उसने बैंक के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की थी लेकिन उच्च अधिकारियों ने प्रबंधक पर कोई कार्यवाही नहीं की थी। शिकायतकर्ता ने आरटीआई में सूचना मांगी तो बैंक अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच करने की बात स्वीकारी, लेकिन कार्रवाई के संबंध में कोई जवाब नहीं दिया था। शिकायतकर्ता मयंक त्यागी ने प्रबंधक पर कर्मचारियों के साथ षड्यंत्र रच कर व अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से छल करने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।