कर्मचारियों के मोर्चे पर डटेंगे मदन कौशिक और सतपाल जी महाराज।

देहरादून (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।              देहरादून। कर्मचारियों के लंबित मसलों का हल निकालने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और सतपाल महाराज को मोर्चे पर उतारा है। कौशिक जहां सीधी भर्ती के आरक्षण रोस्टर और कर्मचारी समस्याओं को लेकर कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे वहीं महाराज सिंचाई और लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियरों की मांगों के हल निकालने के लिए मोर्चा संभालेंगे। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने लंबित मांगों के संबंध में प्रदेश सरकार से वार्ता बुलाए जाने की मांग की है।उनकी मांग के संबंध में 10 फरवरी को शाम 3:00 बजे विधानसभा स्थित सभागार में बैठक बुलाई है। जिसमें लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बुलाया है। महासंघ के प्रदेश महासचिव एस चौहान के मुताबिक डिप्लोमा इंजीनियर्स के कई मसले हैं। जिन का लंबे समय से समाधान नहीं हो पा रहा है। अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति सहमति के बिंदुओं पर चर्चा करने का जिम्मा सौंपा गया है। यह बैठक भी 10 फरवरी को हो सकती है ।