कनखल के चौक पर बनेगी आचार्य किशोरी दास बाजपेयी वाटिका।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।       

उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार की उपनगरी कनखल के चौंक बाजार में स्थित आचार्य किशोरी दास वाजपेयी चौंक का सौंदर्यीकरण करके हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण आचार्य किशोरी दास वाजपेयी वाटिका का निर्माण कराएगी। हरिद्वार के प्रेस क्लब प्रस्ताव पर मेला प्रशासन एवं हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण एच.आर.डी.ए.ने इसे मंजूरी दे दी है। अपर मेला अधिकारी श्री हरवीर सिंह जी ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ गत दिवस कनखल चौंक का निरीक्षण किया। यहाँ प्रख्यात साहित्यकार आचार्य किशोरी दास वाजपेयी की प्रतिमा के आसपास फैली गंदगी एवं चौंक के चारों ओर हो रहे अतिक्रमण पर उन्होंने कड़ी नाराजगी प्रकट की। और चौंक के आसपास के दुकानदारों को यह भी चेतावनी दी है।कि अगर उन्होंने यहाँ किसी भी प्रकार की गंदगी फैलाई। तो उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने आचार्य किशोरी दास वाजपेयी चौंक के पास स्थित अस्थाई आटो स्टैंड को भी पास में ही जगह तलाश करके स्थानांतरित करने की बात कही।