कार की चपेट में आकर किशोर की मौत।



हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।         ‌


हरिद्वार। भेल क्षेत्र में बेकाबू कार ने साइकिल सवार दो किशोरों को रौंद दिया। हादसे में एक किशोर की दुर्घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरे किशोर को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार भी कब्जे में ले ली है। सोमवार को ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ निवासी मुकुल (14) पुत्र अजीत श्रीवास्तव और कमल (15) पुत्र गेंदा सिंह भेलके सेक्टर 4 स्थित लूडो क्लब में आयोजित एक विवाह समारोह में कार्य करने गए थे। वे देर रात साइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे। फाउंड्री गेट के नजदीक आते ही पीछे से आ रही बेकाबू कार ने साइकिल को अपनी चपेट मैं ले लिया। हादसे में मुकुल और कमल घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मुकुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कमल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि कार कब्जे में लेकर चालकों को भी हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।