कांवड़ियों की लेंगी परीक्षा शहर की टूटी फूटी सड़कें।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।               


उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही आज से शारदीय कांवड़ यात्रा भी शुरू होने जा रही है। इस बार शहर का उबड़ खाबड़ मार्ग शिव भक्त कांवड़ियों की परीक्षा लेगा। हरकीपौड़ी पर कांवड़ जल भरने के लिए पहुंचने वाली शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गली, मोहल्ले तक खुदी पड़ी हैं। हरकीपौड़ी क्षेत्र का सर्वाधिक भीड़ वाला नाई घाट से लेकर गऊ घाट तक प्लेट फार्म मात्र तीन दिन पहले ही खोदा गया। इधर शहर में भूमिगत विधुत परियोजना, गैस पाइपलाइन योजना, पानी एवं सीवर लाइन परियोजना के काम चल रहे हैं। काम के चलते बाजारों एवं कॉलोनियों की सड़कें भी खुदी पड़ी हैं। कांवड़ के सामान को भी धूल मिट्टी से बचाना मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में साफ़ है कि इस बार कांवड़ियों के लिए शहर के अन्दर की राहें आसान नहीं होंगी।