कांवड़ियों के आने से शहर में बढ़ी भीड़,छाई खुशी की लहर।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट



उत्तराखंड (हरिद्वार)। हरिद्वार में शारदीय कांवड़ यात्रा शुरू होने पर शहर में जगह जगह कांवड़ के बाजार सज गये हैं। कांवड़ियों की भीड़ बढने के कारण दुकानदारों के चेहरों पर खुशी की लहर देखी गई।


कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शहर के मुख्य बाजार अपर रोड़, बड़ा बाजार, मोती बाजार, सब्जी मंडी,एवं हरकीपौड़ी तक सभी क्षेत्रों में चहल पहल नजर आई। यहाँ दूर दूर से आए हुए कांवड़िये हरकीपौड़ी से जल भरकर भगवान शिव के बम बम भोले बम के जयकारे बोलते हुए। शिवमय होकर अपने अपने गतव्यों को लौट जाते हैं।