ज्वालापुर में जुए एवं अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए की मांग।
• विजयदूत न्यूज़ ब्यूरो
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
उत्तराखण्ड हरिद्वार।हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र वासियों ने नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उपनगरी ज्वालापुर के क ई इलाकों में चल रहे जुए के अड्डे और शराब के अवैध कारोबार को बंद कराने की मांग की। कांग्रेस शहर महासचिव संदीप गौड़ ने यह बताया है। कि ज्वालापुर के क ई इलाकों में जुए के अड्डे संचालित हो रहे हैं। जहाँ दिन भर जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है। जुए के अलावा यहां अवैध शराब का कारोबार भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। जुआरियों एवं शराबियों की गतिविधियों के चलते शरीफ लोगों और महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है। संदीप गौड़ ने यह भी बताया है। कि इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत गयी थी। एस.एस.पी.ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। लेकिन पुलिस के प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण जुए एवं शराब के अड्डे बदस्तूर संचालित हो रहे हैं। इससे युवा पीढ़ी जुए एवं शराब की लत का शिकार हो रही है। उन्होंने जुए और शराब के धंधे पर सख्ती से लगाम लगाने की मांग की। इस मौके पर मौजूद विशाल खैरवाल, निसार अहमद, एवं साजिद सिद्दीकी आदि शामिल रहे।